कार्यालय संवाददाता
नई दिल्ली। पेड़ लगाएं, दिल्ली बचाएं के तहत भारतीय जनता पार्टी ज़िला महरौली ने एक बैठक साकेत जे ब्लॉक, आरडब्ल्यूए, लाडो सराय गांव व B-7 वसंत कुंज आरडब्ल्यूए में मीटिंग कर पर्यावरण को बचाने और वर्षा ऋतु में पौधरोपण का अभियान चलाने का संकल्प लिया।
भाजपा जिला महरौली अध्यक्ष आज़ाद सिंह ने बताया कि वसंतअभियान में सबके साथ मिलकर आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। एक सवाल के जवाब में आज़ाद सिंह ने कहा कि अगर कोई भी दिल्ली वासी आने क्षेत्र में अशोक, पिलकन, अमलताज, जामुन, शहतूत तथा चम्पा के पौध के अलावा वाटर हारवेस्टिंग लगाना और उसकी सुरक्षा करना चाहते हों तो 9810550038, 011-26121496 पर सम्पर्क कर सकते है।
आज़ाद सिंह ने कहा कि वर्षा ऋतु में पौधरोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए और खासकर फलदार पौध
लगाने से जहां एक ओर लकडी की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर फल और औषधि भी मिलेगी। इस ऋतु में पौधों के जीवत रहने की संभावना अधिक रहती है। आज़ाद सिंह ने बताया कि इस ऋतु में पौधों को पर्याप्त बारिश का पानी मिल जाता और प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में पौध लगाना जरूरी है। हांलाकि पौध लगाने की एक मुहिम व्यापक स्तर पर चलनी चाहिए। जिससे लोग जागरूक हों और अधिक से अधिक पौधारोपण करें।