चिली स्प्रे का प्रयोग कर कारोबारी की कार से उड़ाए लाखों के अभूषण

अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी जिले के रूप नगर इलाके में एक कारोबारी की गाड़ी से बदमाशों ने न सिर्फ गहनों से भरा बैग उड़ा लिया। इस पर जब वह अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी उनकी शिकायत से चंद लाइनें उड़ा दीं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने गाड़ी में चिली स्प्रे छिड़का था लेकिन पुलिस की एफआईआर में स्प्रे का कोई जिक्र नहीं किया। पीडि़त के अनुसार बदमाश करीब 30 तोला सोना ले उड़ा।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर गौतमबुद्ध नगर निवासी रविंद्र (50) अपने भाई-भतीजे के साथ शक्ति नगर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे। शक्ति नगर रेड लाइट पर उनकी गाड़ी पंचर हो गई। उनके भाई मनोज पंचर बनाने वाले को ढूंढने चले गए। शिकायत के अनुसार, रविंद्र और उनका भतीजा गाड़ी के बाहर खड़े हो गए। रविंद्र ने बताया कि बाहर किसी व्यक्ति को मिर्गी आई थी, जिस कारण उनका ध्यान बंट गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलकर कपड़े वाला बैग उठा ले गया और गाड़ी के भीतर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया, जिससे कुछ समय तक कोई गाड़ी में न सवार हो सके और उनका पीछा न किया जा सके। जब तक रविंद्र कुछ समझ पाते, आरोपित के अलावा मिर्गी वाला व्यक्ति भी गायब हो गया। इसके बाद रविंद्र ने मामले की सूचना पुलिस को दी। रविंद्र का दावा है कि उन्होंने शिकायत में मिर्ची स्प्रे की बात का जिक्र किया था लेकिन एफआईआर में स्प्रे का कोई जिक्र नहीं है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।


Popular posts