जयाप्रदा के लिए आजम खान की अभद्र टिप्पणी पर शीला दीक्षित ने की कार्रवाई की मांग

मो. कामरान
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के द्वारा जयाप्रदा पर किए गए अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सहित दूसरे दलों के नेताओं ने भी आजम खान की निंदा की है। इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी आजम खान की कड़ी निंदा की। शीला दीक्षित ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आजम खान को जयाप्रदा से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। दीक्षित ने कहा कि ऐसे बयानों को बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा ऐसे बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आजम खान ने एक जनसभा के दौरान भाजपा की रामपुर से लोकसभा उम्मीदवार जयाप्रद पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आजम खान सहित सपा और बसपा के शीर्ष नेताओं से माफी मांगने की मांग की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजम खान ने सिर्फ जयाप्रदा का ही नहीं बल्कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान किया है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने भी मुलायम सिंह यादव से कार्रवाई करने की गुजारिश की। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राष्ट्रीय महिला आयोग ने आजम खान की कड़ी निंदा की। राष्ट्रीय महिला आयोग ने आजम खान को नोटिस भी भेजा और आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं से आजम खान के खिलाफ मतदान करने की बात कही।