दिल्ली की जीत में पिछड़े समाज की भूमिका थी अहम: गोपाल राय

नदीम अहमद
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल राय, दिलीप पांडे और आतिशी ने सोमवार को सैन समाज से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के 67 सीट जीतने में पिछड़े समाज की अहम भूमिका थी। पिछड़े समाज के 80 से 90 प्रतिशत लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आप पार्टी का साथ दिया था। गोपाल राय ने कहा कि जो सत्ता के सहभागी थे उन्हें बदलाव की जरूरत नहीं थी। बदलाव की जरूरत समाज के उस हिस्से को थी जो सत्ता में समर्थन तो देता था लेकिन सहभागिता नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में शिक्षा का बजट तीन, चार या पांच प्रतिशत से ज्यादा का नहीं है। आप नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार का शिक्षा बजट भी केवल 3.6 प्रतिशत है। ऐसे में पिछड़े समाज आगे नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार कोई सरकार बनी है जिसने शिक्षा का बजट 26 प्रतिशत किया है। दिल्ली में एक नया मॉडल और एक नई पीढ़ी को गढ़ा जा रहा है। इसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।


Popular posts