अयोध्या विवाद पर फैसला सुप्रीम कोर्ट का इम्तेहान : इमाम बुखारी

एम.ओवैस

नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को कहा है कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का आने वाला फैसला काफी अहमियत रखता है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का इम्तेहान भी है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट हक और इंसाफ को सामने रखते हुए अपना फैसला सुनाएगा।

शाही इमाम ने कहा कि अयोध्या मसले पर पहला मुकदमा 1885 में दायर हुआ था। तभी से लगातार निचली अदालतों से होता हुआ यह मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंचा और आज सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर अपना फैसला जल्द ही सुनाने वाला है। उन्होंने कहा कि फैसले को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, धार्मिक नेताओं व बुद्धिजीवी आदि के बयान आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लगातार इस पर बहस हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस मामले को लेकर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं, जिनसे हमें होशियार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हक और इंसाफ की आवाज बनेगा, मुझे इसकी पूरी उम्मीद है।