- पुलिस ने किया मामला दर्ज
- आरोपी घर में ताला लगाकर हुए फरार
पीड़िता मुमताज अपने भाई शहीद खान के साथ पुलिस चौकी इंद्रलोक में ब्यान देकर आते हुए
मो.अनस सिद्दीकी
नई दिल्ली। उत्तरी जिले के थाना सराय रोहिल्ला के अंतर्गत इंद्रलोक में सगे भाइयों ने अपने भाई को परिवार सहित पहले घर से धक्के देकर बाहर निकाला। भाई ने जब अपनी मां और अन्य रिश्तदारों के जरिए मदद स्वरूप हिस्सा मांगने की बात की तो घर में मौजूद सभी भाइयों ने आसिफ के साथ मारपीट की।
मृतक आसिफ ( फाइल फोटो )
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ के भाइयों ने 19 अक्टूबर की रात को आसिफ को बुरी तरह मारा-पीटा और जब वह बेहोश हो गया। उसके बाद आसिफ के परिजन आसिफ को लेकर पहुंचे महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया। हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो मृतक की पत्नी और उसके भाई ने क्राईम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सामाजिक संस्था) से मदद की गुहार लगाई। सूचना पाते ही क्राईम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फिरोज गाजी, वकील अहमद तथा शबनम के अलावा दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ता इंद्रलोक पुलिस चौकी पर एकत्रित हुए और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस के अधिकारियों के दखल के बाद विवेचना अधिकारी सुमन प्रसाद ने पीड़िता मुमताज के बयान लिए हालांकि विवेचना अधिकारी ने बयान लिखने के दौरान घटना को काफी घुमाने का प्रयास भी किया। पीड़िता मुमताज को उसके ससुराल पक्ष ने पहले ही दहेज और 100000 की मांग करते हुए घर से निकाल दिया था। पुलिस द्वारा मृतक आसिफ की पत्नी के बयान लेने के बाद आरोपियों ने मृतक की पत्नी को घर में न घुसने देने के चलते घरों में ताला लगाकर फरार हो गए। मृतक आसिफ की पत्नी मुमताज अपने मासूम बच्चे को लेकर भूखी प्यासी देर रात तक भटकती रही। बाद में मुमताज अपने भाई के साथ अपने मायके चली गई। पुलिस ने मुमताज को कहा कि मृतक आसिफ के पोस्टमार्टम और शव लेने के लिए अगले दिन सुबह 11:00 बजे मोर्चरी, सब्जी मंडी, बरफखाना के पास आने को कहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। कानूनी कार्रवाई करने का केवल आश्वासन देकर मामले की इतिश्री कर ली।