मदर टेरेसा फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

भारत को मदीना बनाया जा सकता है: अरशद खान



मो. अनस सिद्दीकी
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के सभगार में मदर टेरेसा फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेशों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मदर टेरेसा फाउंडेशन के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक/पूर्व विधायक जौनपुर/पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी के मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि मदर टेरेसा फाउंडेशन की स्थापना समाज में फैलाई जा रही नफरतों को समाप्त करके सभी धर्मों में मोहब्बत, भाईचारा और सद्भावना पैदा करना है। इसके लिए हम पूरे देश में सभी जिलों और सभी प्रदेशों में सद्भावना सम्मेलन आयोजित करेंगे और ब्लॉक स्तर 50 हिंदू और 50 मुसलमानों के अलावा दूसरे धर्मों के लोगों को मिलाकर सद्भावना कमेटियों का गठन किया जाएगा। ताकि कहीं भी हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा हो तो सद्भावना कमेटी के लोग जाकर उसको खत्म करने की कोशिश करेंगे। मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से सभी ब्लॉकों में 4-4 मदर टैरेसा हेल्थ सेंटर खोलकर गांव-गांव में फ्री मेडिकल कैंप लगाकर जनता की सेवा की जाएगी और पर्सनलिटी  डेवलपमेंट  की क्लासेस  चलाकर  ग्रास रूट पर  मोहब्बत,  भाईचारा  व सद्भावना सेवा  और शिक्षा की बुनियाद पर  जमीनी स्तर पर  लीडरशिप डेवलप की जाऐगी। ताकि भाईचारा, सद्भावना सेवा,  विकास,  शिक्षा  और राष्ट्र प्रेम की बुनियाद पर  तैयार की गई लीडरशिप से प्रधान, बीडीसी,  जिला पंचायत सदस्य,  नगर सेवक,  चेयरमैन,  विधायक  और सांसद  बन कर भारत को  फिर से सोने की चिड़िया  और विश्व गुरु बनाने का काम कर सकें।



कार्यक्रम को डॉक्टर मोहम्मद नासिर खान,  अनवर जमाल, काजी जमील अहमद, संजीव कुमार प्रजापति, किरण पाल राणा,  विनय यादव, चौधरी हसरूद्दीन, हाजी मुबारक अली अंसारी,  सलमान खान, इंतजार अहमद,जिला अध्यक्ष, अब्दुल्लाह तारीख,  रिजवान अहमद,  इमरान चौधरी,  अल्ताफ, मोहम्मद दाऊद, नोएडा प्रदेश सचिव,  मरगूब सिद्दीकी, अध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जावेद, इस्लामुद्दीन, पंकज वशिष्ठ, हाजी अय्यूब खान, अकरम पठान, (उत्तराखण्ड), सूफी संत अख्तर सा नूरी, मुबारक अंसारी, श्रीमती आसमा, श्रीमति रूबीना, फैसल वारसी, इशराउद्दीन, इंजीनियर गुलशेर राणा तथा जावेद आदि ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने और मजलूमों की हर प्रकार से सहायता करने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर फैसल वारसी को मदर टेरेसा फाउंडेंशन का महासचिव और अकरम खान (पठान) उत्तराखण्ड को जिला चेयरमैन मनोनीत किया गया।