स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार

आगरा (वेबवार्ता)। आगरा में तीन स्कूलों के संचालक और प्रधानाचार्य की हत्या कर शव स्कूल परिसर में दबाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी (शहर) प्रशांत वर्मा ने बताया कि तीन घंटे की खुदाई के बाद शव निकाल लिये गये है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी धीरज सहित चार लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगरा के कारगिल पेट्रोल पंप सिकंदरा निवासी सुरेंद्र कुमार लवानियां (50) के कई स्कूल हैं। उन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कौलक्खा, ताजगंज को धीरज को किराए पर दे दिया था। उस स्कूल का संचालन धीरज कर रहा था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को धीरज का सुरेंद्र के पास फोन आया था और वह अपनी कार से धीरज से मिलने की बात कहकर चले गए तथा वह रात तक नहीं लौटे। मोबाइल बंद होने पर उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार झा के घर फोन किया। बताया गया कि वह भी बाइक लेकर सुबह निकले थे और इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया। घटना के संबंध में एसपी वर्मा के बताया कि आरोपी से पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर दोनों के शव बरामद हो चुके हैं।