अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। नजफगढ एरिया के कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू के जेल से पैरोल पर छूटकर आने पर उसके गुर्गे जश्न मनाने के लिए एक घर में इकट्ठा हुए थे। इसकी भनक लगते ही क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार रात दबिश देकर 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 9 पिस्टल और 65 राउंड बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार बदमाशों में नजफगढ़ निवासी विनीत, वासुदेव, नवीन, शाहबाद मोह मदपुर निवासी सचिन, आभिषेक, राहुल, सेक्टर 19 द्वारका निवासी सुरेन्द्र कुमार, न्यू रोशनपुरा निवासी चिराग, झज्जर हरियाणा निवासी परमजीत, रोहित, दीपक, बहादुरगढ़ निवासी प्रदीप सहरावत, नवीन मंगोलपुर कलां निवासी निशांत डागर व विक्की डागर शामिल हैं। इनमें से 12 बदमाशों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है, जबकि तीन बदमाश पहली बार पकड़े गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एके सिंघला ने बताया कि 24 जून की रात साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य गोयला डेयरी नजफगढ़ स्थित एक घर में एकत्रित होने वाले हैं। यहां इन्होंने अपने बॉस कपिल सांगवान के जेल से पैरोल पर छूटकर आने के लिए जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है। रात करीब सवा 12 बजे पुलिस की दो टीमों ने चारों तरफ से घेरकर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एएसआई जयवीर के हाथ में चाकू भी लग गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वे नजफगढ़ एरिया के कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान के सहयोगी हैं। कपिल सांगवान पर हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध वसूली और हथियार रखने स बंधी कई मामले दिल्ली और हरियाणा में दर्ज हैं। कपिल वर्ष 2016 से जेल में बंद था, जो सोमवार को ही छूटकर बाहर अया है।
सरगना के जेल से छूटने पर जश्न की तैयारी कर रहे 15 बदमाश गिरफ्तार