पीपुल्स फाउंडेशन ने भास्कराचार्य कॉलेज के साथ मिलकर मनाया योग उत्सव

नई दिल्ली (वेबवार्ता)। 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीपुल्स फाउंडेशन ने राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड सांइसेज के साथ मिलकर योग उत्सव का आयोजन किया। आयोजन करीब दो घंटे तक चला, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने योगा यास किया। वहीं, इस दौरान भास्कराचार्य कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलराम पाणि ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए अनुशासन, विनियमन और आसनों के आधार पर जीवन को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें योगा यास के साथ जीवन का जश्न मनाना चाहिए और आनंद लेना चाहिए। उधर, योगाचार्र्य कनिका वर्मा ने योग प्रोटोकॉल का संपन्न कराया, प्रसिद्घ तबला वादक शौलेन्द्र मिश्रा द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रयोग किया गया। प्रतिभागियों ने संगीत के साथ ट्रान्स में जाने के दौरान योग का आनंद लिया, जिसने उन्हें तनाव मुक्ति मिली। वहीं, इस अवसर पर दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन, पीपुल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा ने कहा कि योग, एक स्पिरिचुअल टेक्नोलॉजी है जो आपको आंतरिक इंजीनियरिंग के माध्यम से स्वस्थ तनाव मुक्त और सकारात्मक रखने के लिए है।