नॉर्थ ब्लॉक में हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या


अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। नई दिल्ली जिले के नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान जय नारायण के रूप में हुई। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नॉर्थ ब्लॉक के गेट सं या-2 के पास खड़े एक हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉन्स्टेबल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक की जांच में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार जय नारायण राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी में बतौर हेड कॉन्स्टेबल कार्यरत था। फिलहाल उसकी तैनाती नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर-2 पर थी। जय नारायण ने अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।