हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया अख्तरी बेगम का जन्मदिन

मुरादाबाद, (कुन्दरकी)। आज कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुंदरकी लियाकत सलमानी ने अपनी माँ अख्तरी बेगम का जन्मदिन परिवार, रिश्तेदार एंव पड़ोसियों के साथ एकजुट होकर मनाया। अख्तरी बेगम के पति का लगभग 25 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। लियाकत सलमानी की माँ अख्तरी बेगम अपने 71 वर्षीय होने पर अपने परिवार में खुश नजर आई। अख्तरी बेगम के चार लडके शराफत सलमानी, लियाकत सलमानी, नजाकत सलमानी व शानू सलमानी एंव एक पुत्री शमीम जहां हैं। सब ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ अपनी मां का जन्मदिन मनाया। इस खुशी के मौके पर लियाकत सलमानी ने बताया उनकी मां आज 71 वर्ष की हो गई हैं। सभी ने लंबी उम्र और अच्छी सेहत की दुआ के साथ साथ मुबारकबाद दी। अख्तरी बेगम ने कहा कि आज मेरे परिवार के लोगों ने मुझे हर खुशी दी है। मैं अपने बच्चों के साथ बहुत खुश हूं, शायद मै बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मेरे नेक बच्चे अल्लाह ने मुझे दिए। मेरे बच्चे सलामत रहे। मेरी भी इस मौके पर यही दुआ है।


Popular posts