एनएफआई से बढ़ेगी पारदर्शिता

नई दिल्ली (वेबवार्ता)। भारत में लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बदलने के उद्देश्य से एक टेक्नोवलॉली-इनेबल्ड लॉजिस्टिक्स कंपनी रिविगो ने नेशनल फ्रेट इंडेक्स एनएफआई को लॉन्च किया है। इसके साथ ही रिविगो का लक्ष्य पहले से अस्पष्ट उद्योग में पारदर्शिता लाना है। भारत में सडक के माल-भाड़े का अपने प्रकार का पहला यह बैरोमीटर रिविगो रेट एक्सचेंज पर आधारित है, जो देश में लगभग 7 मिलियन मार्गों पर लाइव स्पॉट रेट और विभिन्नि प्रकार के वाहनों का संयोजन प्रदान करता है। एनएफआई सड़क मालभाड़ा उद्योग में स्पॉट प्राइज मूवमेन्ट्स के लाइव रेट्स और ऐतिहासिक ट्रेंड्स की संपूर्ण तस्वीर देता है।
इस मौके पर रिविगो की सह-संस्थापक गजल कालरा ने कहा हम नेशनल फ्रेंट इंडेक्स के सफल लॉन्च की घोषणा कर रोमांचित हैं। लॉजिस्टिक्स बाजार की मौजूदा संरचना में सूचना की असमानता के कारण क्षमता का अभाव है, जिससे भारी मूल्य नुकसान होता है। एनएफआई से माल-भाड़े की दर की सूचना तक पहुंचा जा सकेगा और उसे साझा किया जा सकेगा। इससे बाजार में पारदर्शिता आएगी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की दक्षता बढेगी और इसमें वृद्धि होगी।