बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। रोहिणी और बाहरी दिल्ली में बैटरी व इनवर्टर की दुकानों को निशाना बनाने वाले एक गैंग के दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दिल्ली निवासी राहुल (26) और आबिद मलिक (23) के रूप में हुई है। इनके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, चोरी की एक स्कूटी, 13 बैटरी व अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिर तारी से रोहिणी व बाहरी दिल्ली में बैटरी की दुकानों में हुई चोरी की 12 वारदात सुलझाने का दावा किया है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 14 जून को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक बदमाश लाल क्वार्टर, विजय विहार इलाके में चोरी की स्कूटी व हथियार के साथ आने वाला है। टीम ने आरोपित राहुल को दबोच लिया। उसके पास से बरामद स्कूटी मौर्य एंक्लेव से चोरी हुई थी। वह बैटरी-इनवर्टर चोरी करने वाले गैंग का सदस्य है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने आबिद को दबोच लिया। राहुल के पास से बरामद तमंचे को आबिद ने ही उसे दिया था। आरोपितों के अनुसार उनकी गैंग में सलमान, आदिल, कपिल और जावेद भी शामिल हैं।सलमान की मुस्तफाबाद इलाके में बैटरी की दुकान है। चोरी की बैटरी को वहां से नई बैटरी के दाम पर बेच दिया जाता था। पुलिस अन्य बदमाशों को भी तलाश रही है।