दुर्गा शंकर प्रसाद मिश्रा
नई दिल्ली। अब याचिकाकर्ता और अधिवक्ता कभी भी और कहीं से भी अपने मामले दायर कर सकेंगे क्योंकि तीस हजारी अदालत परिसर में जिला अदालत ने शुक्रवार को मध्यस्थता मामलों के लिए ई-फाइलिंग (ऑनलाइन याचिका दायर करने की) सुविधा शुरू की है। इसके मध्यस्थता केन्द्र के लिए नया सॉफ्टवेयर और अदालत की वेबसाइट के लिए नया होमपेज भी शुरू किया गया है। नई सुविधा से वकीलों और याचिकाकर्ताओं को अपने मामले ऑनलाइन दायर करने तथा पहले से दायर मामलों पर लगाता नजर रखने में मदद मिलेगी। मध्यस्थता मामलों को अब कभी भी इसकी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ईफिलिंग-डीएल डाट ईकोर्ट्स डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन दायर किया जा सकता है। ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एचक्यू) तलवंत सिंह तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पश्चिम) यशवंत कुमार ने की। इस दौरान परिवार अदालत के प्रमुख न्यायाधीश धर्मेश सिंह तथा न्याय विभाग के संयुक्त सचिव जी आर राघवेंद्र भी मौजूद रहे।
तीस हजारी अदालत ने मध्यस्थता मामलों के लिए ऑनलाइन याचिका सुविधा शुरू की