तीन दिवसीय स्वास्थ्य उत्सव द योगशाला एक्सपो 2019 हुई शुरू


 


राज कुमार
नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं जन कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संस्था नमो गंगे ट्रस्ट गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय 10, 11 और 12 मई 2019 को अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण प्रदर्शनी-द योगशाला एक्सपो-2019 व तीन दिवसीय आरोग्य संगोस्ठी-2019 के सांतवे संस्कारण एवं ग्रांड मास्टर योगा का भव्य आयोजन आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू। द योगशाला एक्स्पो 2019 में भारत सरकार के मंत्रालयों के साथ-साथ अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों व आयुष विषय से संबद्ध विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की औधोगिक इकाइयों बड़ चढ़ कर भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित करने का काम आचार्य जगदीश जी महाराज, संस्थापक, नमो गंगे ट्रस्ट, पद्म भूषण वैद्य देवेंद्र त्रियुगाना जी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, भारत सरकार, संदीप मारवाह जी, संस्थापक, नोएडा फिल्म सिटि और रामानंद मीणा, उप सचिव, आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया। द योगशाला एक्स्पो 2019 में इंद्रेश कुमार भी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।