नई दिल्ली (ब्यूरो)। एशियन बिजनेस एवं सोशल फोरम का 11वां संस्करण और वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 2018-19 का पांचवां संस्करण में सानिया मिर्जा, अनन्या बिरला, सेलिना जेटली और मंदिरा बेदी आदि को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा भारत से अडानी रियल्टी, रेवा यूनिवर्सिटी, रुबन मैमोरियल हॉस्पिटल और अपोलो लॉजीसॉलूशन्स लिमिटेड व राजा कंवर को दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड एवं लीडर्स के रूप में सम्मानित किया गया। इस समिट में एक्सक्लुसिव तौर पर 11 एशिया वन पर्सन ऑफ द ईयर को उद्योग व समाज में उनके खास कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह 16 उद्योगों की समिट थी और इसमें 120 से ज्यादा ब्रांड व लीडर अवार्ड विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें यूएई, बांग्लादेश, कांगो, थाईलैंड, अफगानिस्तान आदि देशों से 350 से ज्यादा लोग मौजूद थे। एशिया वन व यूआरएस मीडिया के ग्लोबल हेड रजत शुकल ने बताया कि नेशन इंडिया सीरीज बिजनेस समिट का अगला गौरव, एशियन बिजनेस व सोशल फोरम का 12वां संस्करण और इंडियाज ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 2018-19 का चौथा संस्करण 26 अगस्त को मुंबई में आयोजित होगा और भारत एवं अन्य देशों में ब्रांड व लीडर के अतुलनीय प्रमोशन करेगा।
सानिया मिर्जा, अनन्या बिरला सहित कई हस्तियां पुरस्कृत