किडनी अटैक जैसी बीमारी से बचें: डॉ. मनीष मलिक

इन्द्र मोहन सिंह
नई दिल्ली। जिस प्रकार सिगरेट पीने से कैंसर और हार्ट जैसी बीमारी का खतरा रहता है उसी प्रकार सिगरेट का सेवन करने से किडनी पर असर करता है। यह जानकारी गंगाराम अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष मलिक ने दी। डॉ. मलिक ने बताया कि सिगरेट का सेवन करने वालों को किडनी के खराब होने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि किडनी की बीमारी में जागरूकता के अभाव में तेजी से फैल रही है। जबकि ये बीमारी जीवन शैली से जुड़ी बीमारी है। किड़नी रोग होने का खतरा सबसे ज्यादा मधुमेह रोगी और उच्च रक्त चाप से पीडित मरीजों को होता है। जिसमें सबसे ज्यादा घातक मधुमेह रोगी को होता है। डॉ. मलिक ने बताया कि 60 प्रतिशत किडनी तो मधुमेह रोग होने के कारण, खराब होती है। डॉ. मनीष मलिक ने बताया कि किडनी रोग से बचने के लिये दर्द निवारक दवाओं का सेवन ना करें, अगर करें तो डाक्टरों से परामर्श के बाद करें। अगर शुगर और बीपी की शिकायत है तो साल में कम से कम एक बार जांच जरूर करवायें। प्रतिदिन 40 मिनट का व्यायाम करें, योग करे और सकारात्मक सोचें। जिससे किडनी अटैक जैसी बीमारी से बचा जा सकें।