अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट के बाहर बदमाश प्रिंस उर्फ बिहारी की हत्या करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों ने बीती छह मई को प्रिंस की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कोर्ट की सुनवाई के बाद पास के मॉल में अपने साथी के साथ घूमने के लिए जा रहा था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सतेंद्र (26), असफाक अहमद (24) और बादल (25) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि रोहित चौधरी ने उनसे हत्या करवाई थी। चौधरी मरने वाले प्रिंस से बदला लेना चाहता था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी जी. राम गोपाल नाइक के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आया नगर के बदमाश रोहित चौधरी की प्रिंस की लंबे समय से लड़ाई चल रही थी। एक बार प्रिंस ने उसे सरेआम गाली दी थी और उसे धमकी भी दी थी। उसके बाद से वह मौके के तलाश में था। उसने दो बार प्रिंस की हत्या की कोशिश की थी लेकिन असफल रहा था। इसी बीच आरोपित ने एक बार फिर से योजना बनाई और योजना के तहत सतेंद्र, असफाक अहमद और बादल मोटरसाइकिल लेकर अदालत के बाहर पहुंचे और प्रिंस का इंतजार करने लगे। वह जब कोर्ट से बाहर निकला तो बदमाशों ने प्रिंस पर ताबड़तोड़ कई राउंग गोलियां चलाई, जिसमें से तीन गोली उसे जा लगी।
डीसीपी ने बताया कि वारदात की सूचना पुलिस को मैक्स अस्पताल से मिली थी। सूचना मिलने पर साकेत थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि प्रिंस का दोस्त उसे अस्पताल लेकर आया था। कुछ समय बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। डीसीपी ने बताया कि बीती 12 मई को सूचना मिली कि हत्या में शामिल बादल खानपुर में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। वहां पर टीम ने बादल को गिरफ्तार किया। उसके बाद सतेंद्र और असफाक को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की। इन आरोपितों ने बताया कि रोहित चौधरी पिछले काफी समय से प्रिंस को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहा था। वारदात वाले दिन उसे सही मौका मिल गया था।
हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपित गिरफ्तार