एनजीटी ने आईजीआई हवाईअड्डे पर ध्वनि प्रदूषण पर एएआई, डायल से रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली (वेबवार्ता)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) के आसपास के इलाके में ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। एनजीटी अध्यक्ष न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) और डायल को एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। पीठ ने कहा, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को ई-मेल के जरिए एक महीने के भीतर मामले में तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट देने दें। पीठ ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की। अधिकरण का आदेश एनजीओ सोसायटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ कल्चर, हेरीटेज, एनवायरमेंट, ट्रेडिशंस एंड प्रोमोशन ऑफ नेशनल अवेयरनेस की याचिका पर आया है। याचिका में एनजीटी के 24 नवंबर 2017 के आदेश को लागू करने की मांग की गई है जिसमें संबंधित अधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए सभी कदम तेजी से उठाने के निर्देश दिए गए थे। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आईजीआई हवाईअड्डे पर विमानों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण का आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।