एक इलाके के 1833 वोटरों ने नहीं डाला वोट

मुजाहिद खान
नई दिल्ली। बिजली नहीं तो वोट नहीं के ऐलान पर नई दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाली बरार स्क्वॉयर झुग्गी बस्ती के लोग वोट न देने के फैसले पर रविवार को कायम रहे। उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया। लोगों का दावा है कि इस बस्ती से एक भी वोट नहीं डाला गया। बस्ती में कुल 1833 वोटर्स हैं। कुछ वोटर राजस्थान, यूपी और दूसरी जगहों पर रहने चले गए और वोट डालने आए, लेकिन बिना वोट डाले ही वे लौट गए।
लोगों का कहना है कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से जो भी सांसद जीत कर आएगा उसके घर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन तब तक होगा जब तक उनकी बस्ती में बिजली नहीं मिल जाती। नई दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाले दिल्ली कैंट की इस बस्ती में पिछले 19 साल से बिजली नहीं है। ये लोग 80 के दशक से यहां रह रहे हैं। 19 साल पहले इनकी बिजली काट दी गई थी। इसके बाद से वे लोग बिना बिजली के ही रह रहे हैं। लोगों के वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, पैन नंबर, आधार कार्ड, राशन कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बने हुए हैं। कोई वोट न डाल सके इसके लिए बस्ती के लोगों ने मीटिंग की। रविवार सुबह से ही इन लोगों के कॉलोनी के एंट्री गेट पर खुद ही भंडारा लगा दिया।