एक ही मकान को गिरवी रख दंपति ने दो बैंकों को लगाया करोड़ों का चूना

राज कुमार पांचाल
नई दिल्ली। दंपति ने लोन के लिए लाजपत नगर में दो मंजिला इमारत को दो बैंकों में अलग-अलग गिरवी रखकर करोड़ों का चूना लगाया है। ऐसे में जब गिरवी रखे मकान को जब्त करने बैंक के अधिकारी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यह इमारत पहले से ही दूसरे बैंक के पास गिरवी है। अब इस बैंक के पास न तो इमारत बची और न ही रुपये। आखिरकार बैंक इंसाफ के लिए दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) के पास पहुंची। बैंक अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार सुबह एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार बैंक ने इमारत के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये का क्रेडिट दिया था। बाद में क्रेडिट करीब 75 लाख रुपये और मिलाकर उसे टर्म लोन करा दिया गया था। इस बैंक की तरफ से कुल 3.25 करोड़ रुपये दंपति को दिए गए, जिसके बदले में उन्होंने लाजपत नगर स्थित दो मंजिला इमारत को गिरवी रखा था। कनॉट प्लेस स्थित एसबीआई बैंक ने शिकायत में बताया कि संदीप और दिव्या लाजपत नगर में सृष्टि फैशन क्रिएटर नाम से कंपनी चलाते हैं, जिनको कारोबार बढ़ाने के लिए रुपये की जरूरत थी। दंपति ने बैंक में प्रॉपर्टी गिरवी रखकर ढाई करोड़ रुपये का क्रेडिट लिया। कुछ समय बाद ही दंपति ने और पैसे की मांग की, जिस पर बैंक ने क्रेडिट को 3.25 करोड़ रुपये करके टर्म लोन में बदल दिया।
बैंक का दावा है कुछ समय तक तो दंपति ने लोन की किस्त चुकाई लेकिन फिर अचानक रुपये देना बंद कर दिया। इसके बाद बैंक ने रकम को एनपीए घोषित करके संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की। अंत में बैंक लाजपत नगर स्थित उक्त इमारत में जब्ती के लिए पहुंची तो पता चला प्रापर्टी पहले से ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गिरवी पड़ी है। आरोपितों ने उनसे भी लोन लिया था। उक्त बैंक में भी आरोपितों ने किस्त चुकानी बंद कर दी थी, जिस कारण वह भी इमारत जब्त करने की प्रक्रिया में थे। बताया जा रहा है कि दंपति ने एसबीआई बैंक के सवा करोड़ रुपये चुका दिए थे लेकिन शेष 1.89 करोड़ रुपये अब भी बाकी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।