एडवोकेट मो. फारूख
नई दिल्ली। दिल्ली बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और कॉलेजियम के दूसरे सदस्य जजों को पत्र लिखकर जसजेंद्र मेनन और प्रदीप नंदराजोग को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा करने की मांग की है। जस्टिस राजेंद्र मेनन दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं, जबकि जस्टिस प्रदीप नंदराजोग बांबे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट के और भी जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की जाए। जस्टिस प्रदीप नंदराजोग भी पहले दिल्ली हाईकोर्ट में ही जज थे। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से प्रमोट कर ही राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
दिल्ली बार काउंसिल ने सीजेआई और कॉलेजियम को लिखा पत्र