कार्यालय संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान शनिवार को एक युवक ने उन्हें तमाचा जड़ दिया। केजरीवाल दिल्ली के मोती नगर इलाके में अपने उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के लिए प्रचार कर रहे थे। पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार आरोपित की पहचान कैलाश पार्क निवासी सुरेश(33) के रूप में हुई है। हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान उम्मीदवारों के साथ केजरीवाल एक खुली जीप में जनता का अभिवादन कर रहे थे। अचानक एक युवक ने जीप के बोनट पर चढ़कर उन पर हमला कर दिया। उनके साथ जीप में सवार अन्य लोगों ने केजरीवाल के बचाव की कोशिश की और स्वयं केजरीवाल भी पीछे हट गए। हालांकि हमला इतना तेजी से किया गया था कि युवक का हाथ केजरीवाल के गर्दन तक पहुंच गया। इसके तुरंत बाद समर्थकों ने युवक जीप से उतार कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर युवक को हिरासत में ले लिया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल खुद को हारता देख थप्पड़ खाने का नाटक कर रहे हैं, जिससे मीडिया का ध्यान उन पर बना रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी केजरीवाल पर हमले हो चुके हैं। पांच साल पहले चार अप्रैल, 2014 को केजरीवाल को एक ऑटो चालक में थप्पड़ मारा था। उस वक्त केजरीवाल सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो कर रहे थे। फिर 2016 में एख महिला ने अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंका था। वर्ष 2016 में ही लुधियाना(पंजाब) में केजरीवाल की कार पर भी हमला किया गया था।
चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर युवक ने किया हमला