भेदभाव से ऊपर उठकर नव-निर्वाचित सांसद करें काम: सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी

इन्द्र मोहन सिंह
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणामों की विवेचना करते हुए जमाअत इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने नव-निर्वाचित सांसदों और सत्ताधारी वर्गों से आशा व्यक्त की है कि वह जात-पात और धर्म-वर्गों के भेदभाव से ऊपर उठकर देश के तमाम नागरिकों के कल्याण के लिए काम करेंगे। चुनावी प्रचार के दौरान उपजी तल्खियों और भेदभाव के सिलसिले में उन्होंने आशा प्रकट किया की कि चुनाव के बाद अब इन बातों को भुला दिया जाएगा और निर्वाचित प्रतिनिधि उत्तरदायित्वपूर्ण भावना से शासन और संसदीय सदस्यता के कर्तव्यों को अंजाम देंगे। उन्होंने नई हकूमत को याद दिलाया है कि यह इसकी जिम्मेदारी है कि देश के कमजोर वर्गों और अल्पसं यकों मे सुरक्षा की भावना को मजबूती दे और यह यकीन कराए कि उनके अधिकार सुरक्षित हैं। अब जबकि लगातार दूसरी बार सत्ताधारी पार्टी ने कार्यभार संभाला है, यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह ऐसी उत्तरदायी पार्टी की हैसियत से अपनी छवि बनाने की सोचे जिसपर देश के सभी वर्ग, खासकर कमजोर और वंचित वर्ग भी भरोसा कर सकें। जमाअत के अध्यक्ष ने देश में शांति का वातावरण बनाने और न्याय की स्थापना में जमाअत इस्लामी हिन्द के ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। विपक्षी पार्टियों और नेताओं से अपने बयान में उन्होंने अपील की है कि वह गंभीरता से अपनी समीक्षा करें। देश की स्थिति विपक्ष से भी उत्तरदायित्वपूर्ण रवैया की मांग करती है। राजनीतिज्ञों और पार्टियों की ओर से व्यक्तिगत अहंकार, स्वार्थ और सिद्धांतों के साथ समझौता वाले रवैयों ने देश को नुकसान पहुंचाया है। हम उम्मीद करते हैं कि विपक्षी नेतागण इन चुनावों से शिक्षा लेंगे और उत्तरदायी विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने देश के आम नागरिकों से अपील की है कि वह बेहतर प्रशासन को यकीनी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। यह देश के आम नागरिकों और सिविल सोसायटी की जिम्मेदारी है कि वह शासकों को उनकी गलतियों पर समय रहते ध्यान दिलाएं और इस बात को यकीनी बनायें कि देश में संविधान और कानून का शासन हो। लोकतांत्रिक संस्थान और लोकतांत्रिक मूल्य सुरक्षित रहें और सभी नागरिकों और उनके सभी वर्गों को इंसाफ मिले। जमाअत के अध्यक्ष ने मुसलमानों से कहा कि वह अल्लाह पर भरोसा रखें। जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से देश के निर्माण और विकास में अपनी भूमिका अदा करते रहें। और देश के विभिन्न वर्गों से नजदीकी और उनके दिलों को जीतने की कोशिशों की तरफ ध्यान आकर्षित करें।