मे. रहीस खान
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोक सभा प्रत्याशी मनोज तिवारी में आज यमुना बिहार स्थित चुनाव कार्यालय में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, विधायक अनिल वाजपेयी का स्वागत किया। चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलायी गई बैठक में पहुँचे विधायक अनिल वाजपेयी को भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर मनोज तिवारी ने उनका अभिनंदन किया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नारों से जन्मी आम आदमी पार्टी में ईमानदार कार्यकर्ता और नेताओं का दम घुटने लगा है, क्योंकि अरविन्द केजरीवाल और उनके कुछ दागदार मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों पर उनके एक एक कर नेता और विधायक मुहर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अचानक जन्मी आम आदमी पार्टी अपने अंत के कगार पर है और आने वाले दिनों में विधायक अनिल वाजपेयी जैसे कई अन्य विधायक आम आदमी पार्टी के अन्त के ताबूत में आखरी कील ठोकने के लिए तैयार है। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी भोलानाथ विज, सह-प्रभारी प्रवेश शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय महावर, कैलाश जैन, विधायक जगदीश प्रधान और कपिल मिश्रा, मीडिया सहप्रमुख आनंद त्रिवेदी सहित चुनाव प्रबंधन समितियों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।