सरकार ने गेहूं खरीद ऑनलाइन की तो प्रदेश कि मंडिया बंद करके हड़ताल की जाएगी - बजरंग गर्ग
चण्डीगढ़ - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने प्रदेश के आढ़तियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि अगर सरकार ने गेहूं की खरीद ऑनलाइन की तो प्रदेश का आढ़ती एक भी गेहूं का दाना नहीं खरीदेगा और प्रदेश की मंडिया बंद करके हड़ताल कर दी जाएगी। गेहूं की खरीद हमेशा ही बीसीपीए के माध्यम से होती थी। मगर सरकार ने इस बार गेहूं की खरीद बीसीपीए के माध्यम से ना कर के सरकारी एजेंसी के माध्यम से सीधे किसान से खरीदने के आदेश दिए हैं जो उचित नहीं है। सरकार को पहले कि तरह बीसीपीए बनाकर गेंहू कि खरीद करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी खरीद एजेंसियों पर गेहूं खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध तक नहीं है और सरकारी एजेंसी पर अनाज खरीदने के लिए सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की भारी-भरकम कमी है। जिसके कारण प्रदेश के किसान व व्यापारियों को हमेशा ही बड़ी भारी दिक्कत आती है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि लगातार एक महीने से सरसों मंडियों में आ रही है। सरसों की खरीद ना मात्र होने से भी किसान को अपनी सरसों ओने-पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। सरकार द्वारा अनाज खरीदने के लिए अनेकों प्रकार की शर्तें किसानों पर थोपने से किसान अपनी सरसों बेचने के लिए रात-दिन धक्के खा रहा है। सरकार जानबूझ कर सरसों खरीदने में इसलिए देरी कर रही है कि दो-तीन दिन में गेहूं आ जाएगी और किसान व आढ़ती गेहूं के सीजन में लग जाएगा और किसान मजबूरी में अपनी सरसों सस्ते दामों में बेचकर गेहूं में लग जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार झूठी घोषणा करके किसान व व्यापारियों को बर्बाद करने में तुली हुई है। मगर सरकार ने अपने व्यादे के अनुसार सरसों व गेहूं की खरीद पहले की तरह नहीं की तो प्रदेश का किसान व व्यापारी सरकार को वोट की चोट देकर इसका जवाब देगा।