हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश पांच साल बाद बेगूसराय से गिरफ्तार

मोहम्मद इमरान खान
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक केस में पिछले पांच सालों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बिहार के बेगूसराय जिले से धर दबोचा है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित की पहचान लालू यादव (26) के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉ जी. राम गोपाल नाइक ने बताया कि साल 2014 में उतम नगर थाना क्षेत्र इलाके में अपने साथी अनिल के साथ मिलकर अरविंद नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस मामले में उत्तम नगर थाना पुलिस ने हत्या केस का दर्ज करते हुए अनिल को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उस दौरान लालू यादव भागने में कामयाब हो गया था। दूसरी ओर इस मामले में आरोपित के फरार रहने पर तीस हजारी कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था और उसके बाद आरोपित पर दिल्ली पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके चलते पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। इस बीच मामले की छानबीन कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बीते दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित बिहार स्थित बेगूसराय में किसी जमीन को बेचने के लिए आने वाला है। इस बाबत मामले की सूचना मिलते ही फौरन एक टीम को बेगूसराय के लिए रवाना किया गया, जहां पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।