दिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन मामले में विभिन्न दलों पर 174 एफआईआर दर्ज


शहजाद
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) रणवीर सिंह ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों के खिलाफ 174 एफआईआर दर्ज की गई है। सीईओ रणवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि विभिन्न दलों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें मिली और उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ अब तक 12 एफआईआर और आठ शिकायतें दर्ज की गई। जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ 26 मामले सामने आए हैं, जिनमें 12 एफआईआर और 14 शिकायतें दर्ज की गई हैं। कांग्रेस के खिलाफ नौ मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन एफआईआर और छह शिकायतें शामिल हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और समाजवादी पार्टी के खिलाफ एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। गैर राजनीतिक दलों के खिलाफ 114 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 110 एफआईआर और 04 शिकायतें शामिल हैं। आयोग ने बताया कि अभी तक आर्म्स एक्ट के तहत 362 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 416 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1339.859 किलोग्राम मादक एवं नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। वहीं 479 गैर लाइसेंसी हथियार, 2689 कारतूस, विस्फोटक और बम जब्त किए गए। इस दौरान 4616 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए है। 79945 व्यक्तियों को निवारक कार्यवाई उपायों के रूप में दिल्ली पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया। आयोग ने जानकारी दी कि आचार संहिता के तहत राजधानी में भारत में बनी विदेशी शराब की 1373 बोतल, 103 हाफ, 155304 क्वार्टर तथा देशी शराब की 1071 बोतल,1231 हाफ, 318521 क्वार्टर और 7462 बियर की बोतले जब्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत कुल 1009 एफआईआर और 1008 व्यक्ति नामजद किये गए हैं। वहीं अन्य मामलों में जैसे वाहनों का दुरुपयोग, लाउडस्पीकर सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन, अवैध बैठकों और मतदाताओं को लालच देना आदि के उल्लंघन के विरुद्ध 34 मामले दर्ज किए गए हैं।