डाबड़ी के क़ब्रिस्तान मुसलमानों को सौंपे जाएँ


 


 


इरफ़ान राही
नई दिल्ली। यहाँ पालम विधान सभा के अंतर्गत आने वाले डाबड़ी गांव के क़ब्रिस्तान को मुसलमानों को सौंपे जाने की मांग ज़ोर पकड़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि यहां एक लाख से अधिक मुसलमानों के लिए केवल 800 गज़ का क़ब्रिस्तान दिया गया है। जिसमें चार पांच बार मिट्टी का भराव कर एक के ऊपर एक क़बरें बनाई गई हैं वहीं इसके बराबर में दिल्ली वक़्फ बोर्ड के 4500 वर्ग गज के एक और क़ब्रिस्तान हैं जिस पर सिर्फ एक परिवार का क़ब्ज़ा है। मोहम्मद इकबाल सदर कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन ने इस ओर आंदोलन छेड़ा है जिसके चलते मधु विहार के शगुन गार्डन में क्षेत्र के तमाम मुसलमानों से एकत्रित होने का आवाह्न किया और एक समारोह का संयुक्त आयोजन किया ।
समारोह की अध्यक्षता क़ब्रिस्तान वेलफयर एसोसिएशन डाबड़ी के सदर मोहम्मद इक़बाल ने की, मुख्य अतिथि बलबीर सिंह जाखड़ आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी पश्चिमी दिल्ली, श्री राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र, सुश्री भावना गौड़ विधायक पालम, राजेश ऋषि विधायक जनकपुरी, प्रवीण राजपूत निगम पार्षद सीतापुरी कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष विपुल मिश्र जी) (समाज सेवी भाई अजय राजपूत) लम्बा प्रधान जी, आर एन राय जी , आर बी यादव जी ,श्री बाबूलाल सरदार जी, जगदीश तिवारी जी ,समाज सेवी नागेन्द्र भाई ,शगुन गार्डन के मालिक बिल्लू सोलंकी, इरफान राही सदस्य मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग और तमाम समाज सेवी ने क़ब्रिस्तान के हक़ की आवाज़ को बुलंद किया। कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी अज़ीज़ुरेहमान और नायब सदर अहमद अली अंसारी ने किया ।
इनके अलावा मोहम्मद नूरआलम, मोहम्मद सुल्तान अंसारी, मोहम्मद तौहसीन एडवाइजर,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद महफ़ूज, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सुल्तान कादरी तथा अन्य मस्जिदों व मदरसों तथा सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के जिम्मेदार मौजूद रहे। इनके अलावा आसपास की तमाम मस्जिद के जिम्मेदारों में अब्दुल मजीद ग़ौसिया मस्जिद मधु विहार, हाजी मोहम्मद यासीन सदर जन्नती मस्जिद महावीर एनक्लेव पार्ट थर्ड, मो यूसुफ सदर ताज चाणक्य प्लेस ,मोहम्मद सबुल हुसैन नूर नबी मस्जिद,हाजी मुस्ताक अहमद जामा मस्जिद सीता पुरी, मौलाना गुलाम रसूल पालम,तथा कब्रिस्तान वेलफयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों हिन्दू मुसलमान मौजूद रहे।