बरौली विधानसभा के गोधा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान ने कहा कि चाहे आरक्षण का मुद्दा हो अथवा पिछड़ों की हिमायत का भाजपा ने सदैव विरोध किया है।भाजपा में पिछड़े समाज के नेता मुंह देखा बने रहते हैं।बाबा साहब आंबेडकर ने धारा 340 का प्रावधान कर पिछड़ों की उन्नति का रास्ता खोला था लेकिन सरकारों ने इस रास्ते पर चल कर पिछड़ों को उन्नति नहीं करने दी। बसपा सुप्रीमो मायावती,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया अजीत सिंह पिछड़ों को आगे बढ़ा रहे हैं। बाबूजी कल्याण सिंह को भाजपा ने राज्यपाल बना कर सक्रिय राजनीति से किनारे कर दिया। सभा को मंडल प्रभारी ओपी आर्य,अजय लोधी,अशोक लोधी सहित कई नेताओं ने भी इस जनसभा को संबोधित किया।
बरौली विधानसभा के गोधा में चुनावी सभा को अजित बालियान ने किया संबोधित